Breaking News

बिग ब्रेकिंग: काशीपुर पुलिस की बड़ी सफलता, यूएपीए एक्ट में वांछित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

@शब्द दूत ब्यूरो (02 अगस्त 2024)

काशीपुर। यूएपीए में वांछित दो आरोपियों को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगाया जाने वाला यह एक्ट (Unlawful Activities Prevention Act काफी खतरनाक होता है। इसमें काफी कड़ी सजा का प्रावधान है। इसका दायरा इतना व्यापक होता है कि न केवल अपराधी बल्कि वैचारिक विरोध और आंदोलन या दंगा भड़काने की स्थिति में भी यह एक्ट लगाया जाता है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरूद्ध यूए पीए के तहत मुकदमा दर्ज है। पकड़ में आये आरोपियों के नाम प्रभजोत सिंह पन्नू पुत्र हरजाप सिंह तथा गुरजीत उर्फ जंटा पुत्र हरजाप सिंह निवासीगण गुलजार पुर काशीपुर हैं।

दोनों आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 609/2023 धारा 16/18/20/21 यू0ए0पी०ए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। दोनों के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम के मुकदमे भी दर्ज है।

आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में  श्रीमती अनुषा बडोला क्षेत्राधिकारी , प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह एस एस आई सतीश कुमार शर्मा, संतोष देवरानी  ,विपुल चन्द्र जोशी,ए एस आई राजेन्द्र प्रसाद क्षेत्राधिकारी कार्यालय तथा कासंस्टेबल म सिंह क्षेत्राधिकारी कार्यालय काशीपुर,प्रेम कनवाल,अंकित काम्बोज शामिल हैं।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-