@शब्द दूत ब्यूरो (20 जुलाई 2024)
मुजफ्फरनगर। एक ढाबे पर कांवड़ियों को जब सब्जी में प्याज लहसुन के टुकड़े मिले तो उन्होंने हंगामा कर दिया और गुस्साए कांवड़ियों ने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की। कांवड़ियों का गुस्सा देखते हुए ढाबा कर्मचारी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौराहे पर स्थित ताऊ होक्के वाले ढाबे पर कांवड़िए रुक गए और खाना खाने के लिए बैठ गए। आरोप है कि कांवड़ियों ने ढाबे वाले से बिना लहसुन-प्याज का खाना देने को कहा, लेकिन ढाबा कर्मचारियों ने सब्जी में लहसुन-प्याज का तड़का लगा दिया। इसको लेकर कांवड़ियों और ढाबा कर्मचारियों ने बहस होने लगी।देखते ही देखते बहसबाजी बवाल में बदल गई और कांवड़ियों ने ढाबे पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। कांवड़ियों का गुस्सा देखते हुए ढाबा पर काम करने वाले कर्मचारी फरार हो गए। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से कांवड़ियों को समझाकर शांत कराया। पुलिस के समझाने के बाद कांवड़िए शांत हुए।
ढाबा मालिक प्रमोद कुमार ने बताया कि 19 जुलाई की घटना कंफ्यूजन के चलते हुई। उन्होंने बताया,मैं पिछले कई सालों से यह ढाबा चला रहा हूं। और मुझे नहीं पता था कि कांवड़ियों खाने में प्याज का इस्तेमाल नहीं करते हैं। मैं अपने बिजनेस को नुकसान से बचाने के लिए इस बात का ध्यान रखूंगा।