Breaking News

बिग ब्रेकिंग :मुख्यमंत्री को पांच दिन में बम उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया पर डाली,गिरफ्तार, कारण जानकर हैरानी होगी आपको

@शब्द दूत ब्यूरो (19 जुलाई 2024)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया है। ये मामला प्रयागराज का है। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई गई पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सराय इनायत थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में कहा, ‘उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना सरायइनायत पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, अभियुक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।

जैसे ही अनिरुद्ध पांडे का पोस्ट वायरल हुआ तो प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल एक्टिव हो गई। आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिन के अंदर बम से उडा दूंगा.’ इतना ही नहीं आरोपी ने पोस्ट के साथ यूपी पुलिस, डीएम यूपी एसटीएफ को भी टैग किया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीमें लगाई गईं और इस दौरान उसकी लोकेशन सराय इनायत इलाके में मिली। उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया जिसके बाद उसके खिलाफ सीएम को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी की पहचान सराय इनायत के मलावा बुजुर्ग गांव निवासी अनिरुद्ध पांडे के रूप में हुई है। वह झुंसी क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि  युवक ने फेमस होने के लिए यह संदेश पोस्ट किया था।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-