Breaking News

उत्तराखंड:ठेली और फेरी लगाने वालों के बनेंगे पहचान पत्र, शहरी विकास मंत्रालय ने निकायों में भेजा पत्र

@शब्द दूत ब्यूरो (17 जुलाई 2024)

देहरादून। प्रदेश में ठेली और फेरी लगाने वालों की पहचान के लिए जल्द ही उनके पहचान पत्र बनाए जाएंगे। इसको लेकर शहरी विकास निदेशालय ने प्रदेश के सभी नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

शहरी विकास निदेशक नितिन सिंह भदौरिया ने सभी नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में काम करने वाले ठेली और फेरी लगाने वालों की पहचान प्रदर्शित करने के लिए ब्योरा जुटाएं। उन्होंने बताया कि पहचान पत्र में ठेली और फेरी लगाने वालों का कोड, नाम, पता, फोटो के साथ परिवार के किसी सदस्य का नाम आदि अंकित होगा।

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-