@शब्द दूत ब्यूरो (15 जुलाई 2024)
काशीपुर । सुप्रीम कोर्ट की रोक और उत्तराखंड के लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के 14 उत्पादों का लाइसेंस रद्द करने के बावजूद इन उत्पादों को पतंजलि स्टोर पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। न सुप्रीम कोर्ट का डर है और न राज्य के लाईसेंस प्राधिकरण का। आखिर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर नकेल कौन कसेगा? ये बडा़ सवाल है। शब्द दूत के एक स्टिंग ऑपरेशन में इन उत्पादों के बेचे जाने का खुलासा हुआ है।
आपको बता दें कि खुद योग गुरु बााबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने 9 जुलाई 2024 को अपने 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री रोके जाने की जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने इन प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द कर दिए थे। इन लाइसेंस को Drugs and Magic Remedies (आपत्तिजनक विज्ञापन) Act, 1954 के तहत ‘बार-बार उल्लंघन’ करने के चलते रद्द किया गया था।
इन उत्पादों का लाइसेंस 30 अप्रैल 2024 से उत्तराखंड सरकार ने रद्द किया था। लाइसेंस कैंसिल होने के बाद पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और दिव्य फार्मेसी के कुल 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बैन लगा था।लाइसेंस रद्द होने के बाद पतंदलि ने देशभर के 5606 फ्रेंचाइजी स्टोर पर इन 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री रोक दी। इसके अलावा कंपनी ने मीडिया प्लेटफॉर्मेस को भी सभी फॉरमेट से इन 14 प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों को हटाने को कहा।
लेकिन आज शब्द दूत जब काशीपुर के पतंजलि स्टोर पर पहुंचा और प्रतिबंधित उत्पाद मांगे तो आसानी से उपलब्ध हो गये। जब इन उत्पादों पर लगी रोक के बारे में शब्द दूत ने पूछा तो जबाब था कि कुछ दिनों के लिए लगी थी अब रोक हट गयी है। इसलिए बेची जा रहीं हैं ये दवाईयां।
इन 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री पतंजलि ने रोकी
हम आपको बता रहे हैं उन 14 प्रोडक्ट्स के बारे में जिनका लाइसेंस रद्द किया गया है और जिनकी बिक्री पतंजलि ने रोक दी है।
1. स्वसारि गोल्ड (Swasari Gold)
2. स्वसारि वटी (Swasari Vati)
3. ब्रोंकोम (Bronchom)
4. स्वसारि प्रवाही (Swasari Pravahi)
5. स्वासारी अवलेह (Swasari Avaleh)
6. मुक्तावटी एक्स्ट्रा पावर (MuktaVati Extra Power)
7. लिपिडोम (Lipidom)
8. बीपी ग्रिट (Bp Grit)
9. मधुग्रिट (Madhugrit)
10. मधुनाशिनीवटी एक्स्ट्रा पावर (MadhunashiniVati Extra Power)
11. लिवामृत एडवांस (Livamrit Advance)
12. लीवोग्रिट (Livogrit)
13. आईग्रिट गोल्ड (Eyegrit Gold)
14. पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप (Patanjali Drishti Eye Drop)