Breaking News

ब्रेकिंग : मेडिकल एजेंसी पर छापा, लाखों की नशीली दवायें बरामद, संचालक गिरफ्तार

मनोज त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रतापगढ़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण  विभाग ने एक मेडिकल एजेंसी में छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की है। एजेंसी संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार विभाग को लंबे समय से शहर में नशीली दवाईयां बिकने की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में आज स्वाट टीम के सहयोग से प्रतापगढ़ और फतेहपुर से आये विभागीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से  यूनिवर्सल मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूटर में छापेमारी की।  सहायक आयुक्त ने  छापे के लिए टीम गठित कर  कार्रवाई  का निर्देश दिया था।

छापे के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाए  बरामद की गई । छापे में पता चला कि जीएसटी की चोरी कर लाखों के राजस्व का भी नुकसान पहुंचाया जा रहा था।  बरामद दवाईयों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बतायी जा रही है। मेडिकल एजेंसी संचालक विश्वनाथ प्रताप सिंह  को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-