@शब्द दूत ब्यूरो (04 जुलाई 2024)
हाथरस। यहां बाबा के सत्संग के बाद हुये हादसे में सौ से ज्यादा मौतों की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बाबा ने साफ़ कहा कि वह हादसे के समय मौके पर था ही नहीं वह बेकसूर है उसके साथ साजिश की जा रही है। आपको बता दें कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में यही बात कही थी कि हादसे के पीछे साजिश हो सकती है।
नारायण हरि बाबा ने अपने बयान में कहा, “मैं पहले ही सत्संग स्थल से चला गया था। इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। हमने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट ए.पी. सिंह को हायर किया है ताकि इस घटना में असामाजिक तत्वों द्वारा पैदा की गई भगदड़ की कानूनी जांच हो सके।”बाबा ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ए.पी. सिंह को कानूनी कार्रवाई के लिए हायर किया गया है। ए.पी. सिंह इससे पहले सीमा हैदर और सचिन के भी वकील रह चुके हैं।
बाबा का कहना है कि सत्संग के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा भगदड़ का माहौल पैदा किया गया, जिसके परिणामस्वरूप यह दुखद घटना हुई।हाथरस हादसे पर नारायण हरि बाबा का बयान और कानूनी कार्रवाई की घोषणा ने इस घटना को और भी गंभीर बना दिया है। बाबा ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और घटना की पूरी जांच के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की है। इस हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा प्रबंधों की कमी को उजागर किया है और प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।