@शब्द दूत ब्यूरो (16 जून 2024)
काशीपुर। आपने आजकल गर्मी के दौरान तमाम जगहों पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों को ठंडा मीठा शरबत या लस्सी बांटते हुए देखा होगा। उन संगठनों की आप सराहना भी करते हैं। लेकिन क्या आपने यह भी देखा कि जिन डिस्पोजल गिलासों में शरबत बांटा जाता है वह सड़क पर दूर दूर तक बिखरे रहते हैं।शरबत पीकर लोग भी गिलास यूं हीं फेंककर आगे बढ़ जाते हैं और पीछे रह जाती है गिलासों से पटी सड़क।
इसके विपरीत आज यहां गिरिताल रोड़ स्थित पंत इनक्लेव के नागरिकों ने शरबत वितरण के साथ एक अनोखी और शानदार पहल की। भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत देने के लिए पंत इनक्लेव के नागरिकों ने शरबत वितरण तो किया ही। उसके साथ साथ कालोनी के युवक और युवतियां इस दौरान हाथ में एक बड़ी थैली लेकर शरबत पीने वाले के पास खड़े हो जाते और जैसे ही राहगीर शरबत पीकर गिलास फेंकने की सोचता उससे पहले ही ये युवा राहगीर के समक्ष थैली फैला देते और गिलास सड़क पर फेंकने की बजाय थैलियों में इकट्ठा कर लेते।
समाज सेवा के साथ साफ सफाई का ध्यान रख कर इस कालोनी के नागरिकों ने सराहनीय कार्य किया है। पंत इनक्लेव के गीतिका हेथल, रेनू मल्होत्रा, नेहा, सरोज अरोड़ा,
अर्चना भावसर, शुभम, कार्तिक, वंश, रिदिम, ऐश्वर्या
तस्लीम समेत अनेक लोग इस दौरान मौजूद रहे।
इन लोगों का कहना था कि वह सड़क पर गंदगी फैलाने के पक्ष में नहीं है। इसीलिए शर्बत वितरण के दौरान तीन चार लोग गिलासों को इकट्ठा करने में लगे हुए हैं। बहरहाल पंत इनक्लेव के निवासियों की यह पहल अन्य समाजसेवी संगठनों के लिए अनुकरणीय है।