@शब्द दूत ब्यूरो ( 05 जून, 2024)
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ब्लाक और आसपास के इलाकों में अचानक आई आंधी तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। बारिश इतनी तेज थी कि चंद मिनटों मैं बरसाती नाले पूरी तरह भर गए। अचानक आए आंधी-तूफान से इलाके में आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
फिलहाल पहाड़ में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ग्रीष्मकालीन रामलीलाएं भी आयोजित हो रही हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इधर, तेज बारिश की वजह से जंगलों में लगी आग में कमी आई है और लोगों को धुंए से भी राहत मिली है।