@शब्द दूत ब्यूरो (01 जून 2024)
रानीखेत। भारतीय सेना को आज अग्निवीर सैनिकों के रूप में 989 नए जांबाज मिल गए हैं। अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित सोमनाथ मैदान में आज पासिंग आउट परेड आयोजित की गई।
31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद इन अग्निवीर सैनिकों ने देश की आन-बान और शान पर मर मिटने की शपथ ली। अल्मोड़ा में ये अग्निवीरों के तीसरे बैच की पासिंग आउट परेड थी। जिसे देखने के लिए उनके परिजन भी मौजूद रहे। परेड में सबसे पहले देश और रेजिमेंट के ध्वज को सलामी दी गई तो वहीं नागा और कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया और टीबीसी कर्नल प्रभु आर डब्ल्यू ने परेड की सलामी ली।
पासिंग आउट परेड समारोह में ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट कार्य और प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने बैज लगाकर सम्मानित किया।