@शब्द दूत ब्यूरो (22 मई 2024)
देहरादून। चारधाम यात्रा में कथित तौर पर भारी अव्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खासे खफा हैं। उन्होंने इस अव्यवस्था के लिए सिस्टम को पूरी तरह से फेल बताया है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है। इसमें चारधाम यात्रा को लेकर फैल रही अव्यवस्था के एक सवाल पर उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर प्रशासन को फेल बताया है। उनका कहना है कि चुनाव में कुछ फोर्स लगती है, यह बात सही है। पर उत्तराखंड में तो चुनाव 19 अप्रैल को ही खत्म हो चुके हैं। और चारधाम यात्रा कब शुरू हुई।
त्रिवेंद्र कह रहे हैं यह सिस्टम का फेलियर है। अफसर अपनी नाकामयाबी और बेबकूफी को छुपाने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। भाजपा दिग्गज के इस माहौल में इस तरह के बयान के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवास्थानम बोर्ड को लेकर एक बयान दिया है,जिसमें उन्होनें कहा है कि अगर उनका बनाया हुआ बोर्ड आज अस्तित्व में होता तो यात्रा से संबधित फैसले बोर्ड स्वंय लेता और व्यवस्थाओं में जल्द सुधार होता।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड हो या फिर मुख्यमंत्री द्वारा सुझाया गया यात्रा प्राधिकरण,दोनों का उद्देश्य एक ही है, जोकि चारधाम यात्रियों को सुरक्षित एंव सुविधाजनक यात्रा का प्रबंधन कराना है।