एआई की भविष्यवाणी से खुलेगी पोल, बताएगा कब नौकरी छोड़ेंगे आप?

@शब्द दूत ब्यूरो (22 अप्रैल 2024)

जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आया है तभी से AI से जुड़ी कुछ न कुछ नई बातें सामने आती ही रहती हैं. कभी सुनने और पढ़ने को मिलता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उर्फ एआई लोगों की नौकरी को खाने वाला है तो अब इस बात का पता चला है कि AI भविष्यवाणी भी करेगा. चौंक गए न कि एआई आखिर कैसे भविष्यवाणी कर सकता है?

चौंकाने वाली बात तो है लेकिन हाल ही में कुछ जापानी रिसचरों ने मिलकर एक ऐसा AI Tool तैयार किया है जो वाकई काफी कमाल है. ये एआई टूल इस बात का पहले ही पता लगाने में सक्षम है कि आखिर कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी कब नौकरी छोड़ने वाला है.

AI Tool: किसने तैयार किया ये एडवांस एआई टूल

आप लोगों के भी ज़ेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इतने एडवांस टूल को किसने तैयार किया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो सिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नारूहिको शिरातोरी (Naruhiko Shiratori) ने इस एआई टूल को तैयार करने के लिए एक स्टार्ट-अप के साथ हाथ मिलाया था.

AI Tool Works: कैसे काम करता है ये एआई टूल?

यह एआई टूल कई चीजों का आंकलन करता है जैसे कि कर्मचारियों के छुट्टियां लेने के पैटर्न, कर्मचारियों की उपस्थिति और कंपनी छोड़ चुके कर्मचारियों के डेटा का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एआई टूल को कई कंपनियों के साथ मिलकर टेस्ट किया जा रहा है.

अगर ये एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल पहले ही मैनेजर्स को इस बात की जानकारी दे देगा कि आखिर टीम में से कौन सा व्यक्ति नौकरी छोड़ने का सोच रहा है? तो हो सकता है कि कंपनी से नौकरी छोड़ने वालो की संख्या में कमी देखने को मिले.

अगर पहले ही इस बात का पता चल गया तो मैनेजर्स अपनी टीम में जॉब छोड़ने का सोचने वाले कर्मचारी से बात कर टीम मेंबर को ऐसा करने से रोक पाएंगे.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Android 15 में अपने आप फाइल डिलीट होने का नहीं रहेगा डर, फोन खुद बताएगा स्टोरेज की ‘तबीयत’

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 अप्रैल 2024) गूगल ने बीते साल अपने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-