@शब्द दूत ब्यूरो (21 अप्रैल 2024)
पौड़ी: उत्तराखंड में आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक की। आपको बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत विभागीय कार्यों को लेकर सक्रिय हो गये हैं। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की अनुमति मिलते ही चारधाम यात्रा से सबंधित जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही श्रीनगर एवं दून मेडिकल कालेज सहित एम्स ऋषिकेश को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आगामी 10 मई से प्रदेश में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से संजीदा है। राज्य सरकार यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में जुटी है इसके लिये ठोस रोडमैप तैयार किया जा रहा है।