@शब्द दूत ब्यूरो (12 अप्रैल 2024)
कुल्लू: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चौथा नवरात्रा भी बीत गया लेकिन कांग्रेस मंडी संसदीय सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के लोग कहते रहे कि नवरात्रों में प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह यदि कंगना को बड़ी बहन कहते हैं तो मन में भाव भी उनके वैसे ही होने चाहिए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वैसे मैं भाई-बहन के बीच नहीं आना चाहता। इस पर अटल सदन ठहाकों से गूंजा।
उन्होंने कहा कि कायदे से प्रतिभा सिंह को यहां से चुनाव लड़ना चाहिए था और वे पार्टी की अध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस के लोग प्रदेश सरकार को सुख की सरकार कहते हैं लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा है और जनता चिंतित है तथा परेशान है। कांग्रेस को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है जिसका उदाहरण राज्य सभा सांसद प्रचंड बहुमत होने के बावजूद हार गया। मैं कहता हूं कि मैं यदि सुक्खू जी की जगह होता तो मैं त्याग पत्र दे देता। कांग्रेस का हिसाब बिगड़ गया है।