@शब्द दूत ब्यूरो (04अप्रैल 2024)
वोट के लिए जनसंपर्क और जनसभा करने आये भाजपा उम्मीदवार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और विरोध इस कदर हुआ कि बीच में भाजपा उम्मीदवार को जाना पड़ा।
मामला हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र का है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला जब जनसंपर्क अभियान के दौरान अग्रोहा मेंय किसानों के बीच पहुंचे तो तमाम किसानों ने उन्हें घेर लिया और सवालों की झडी लगा दी। गांव श्यामसुख में किसानों ने चौटाला का विरोध किया। साथ ही पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने नारेबाजी भी की।
दर असल सभा समाप्त होने के बाद रणजीत सिंह चौटाला किसानों के बीच जाकर वोट की अपील करने लगे इसी बीच उनसे किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर सवाल पूछते हुए और नारेबाजी करते हुए किसानों ने अपना विरोध जताया किसान एकता के नारे लगाए। भाजपा सरकार मुर्दाबाद, किसानों की हत्यारी भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को रोका। और रणजीत चौटाला आधा अधूरा भाषण देकर गाड़ी में बैठकर काफिले के साथ यहां से लौट गए।इस बीच रणजीत चौटाला ने ये कह कर किसानों को शांत करने का प्रयास किया कि हमारी पार्टी को पूरा देश वोट दे रहा है। आपको ठीक न लगे तो वोट न दें। इसके बाद वे अपना भाषण पूरा किए बिना ही चले गए।
किसानों ने कहा कि किसान फसल बीमा के क्लेम लेने के लिए हम तीन महीने लघु सचिवालय के बाहर बैठे रहे आप कभी साथ देने आए। किसानों पर करनाल में लाठीचार्ज किया गया, किसानों पर हिसार में लाठीचार्ज हुआ, कैथल में लाठीचार्ज हुआ आपने क्या किया। कभी भी किसानों का साथ क्यों नहीं दिया।