नई दिल्ली। द हिन्दू अखबार के मुताबिक़ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर का हवाला देते हुए कहा है कि अगर मीडिया हमलों के बारे में बोलना बंद कर दे तो आतंकवाद समाप्त हो जायेगा।
डोभाल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायपालिका का चरमपंथी मामलों को भी सामान्य अपराधों की तरह देखना एक बहुत बड़ी चुनौती है।