Breaking News

काशीपुर: तीन दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट कल से, उत्तराखंड हूपस फेस्ट से जुड़े दो युवाओं की अभूतपूर्व पहल, देखिये वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2023)

काशीपुर। शहर के दो युवाओं ने खेल की ओर आज की पीढ़ी का रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन का निश्चय किया। उत्तराखंड हूपस फेस्ट से जुड़े क्षितिज पंत और मृदुल पाठक की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहते हुए अपना सहयोग देकर युवाओं की इस कोशिश में साथ दिया है।

खेलेगा उत्तराखंड, खिलेगा उत्तराखंड की थीम के साथ आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 29 मार्च को सुबह आठ बजे स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए क्षितिज पंत व मृदुल पाठक ने बताया कि इस टूर्नामेंट में शहर के खेलों में रूचि रखने वालों को प्रतिष्ठित टीमों के शानदार मैच देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि आज मोबाइल पर खो रहे युवा और बच्चे खेलों की ओर कम ध्यान दें रहे हैं ऐसे में यह टूर्नामेंट अपने आप में एक अलग उद्देश्य के साथ आयोजित किया जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में शहर के जागरूक लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। समाज सेवी प्रमोद सिंह तोमर,मयंक अग्रवाल,सर्वश तोमर आदि ने आयोजकों को अपनी ओर से प्रोत्साहित किया है। टूर्नामेंट में लगभग दस प्रतिष्ठित बास्केटबॉल टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा इसके आयोजन की जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। इस अवसर पर टूर्नामेंट की टी शर्ट भी लांच की गई।

प्रेस वार्ता में प्रकाश चन्द्र जोशी,सी एम पाठक, अशोक पंत के अलावा कार्यकारी आयोजन कमेटी के शुभम रावत,यश फर्तियाल, संदीप सिंह ,गौरव आर्य , अक्षत गुसाईं ,मयंक बरमोला, नितिन सत्यबली, रोहित दसौनी,निखिल उप्रेती तथा शांतनु पंत आदि मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-