Breaking News

नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने किया नामांकन, पांच लाख से अधिक मतों से जीतेंगे, आत्मविश्वास से लबरेज सीएम धामी ने किया दावा, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च 2024)

रूद्रपुर। नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने आज पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित एक विशाल सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी दिग्गज भाजपा नेता आत्मविश्वास से लबरेज नजर आये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित हो गई है। अब तो सिर्फ यह देखना होगा कि 4 जून को पांचों लोकसभा सीटों पर कौन प्रत्याशी सर्वाधिक मतों जीतकर रिकॉर्ड कायम करता है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट पांच लाख से अधिक मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड और अपने लोकसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य कराये है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति जो विशेष स्नेह और लगाव है उसके चलते तमाम जनोपयोगी कार्य यहां हुए हैं।

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रचंड मतों से उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा विजय हासिल करेगी।

भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया कि उन्हें पुनः‌ इस क्षेत्र की सेवा करने का अवसर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जितने वह देखने में सुंदर हैं उतने ही सुंदर उनके कार्य रहे हैं।

नामांकन के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, काशीपुर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, विधायक शिव अरोड़ा, काशीपुर विधायक त्रिलोक चीमा, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली समेत नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले के हजारों कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-