हरिद्वार: रमजान चल रहे हैं और नवरात्रि भी आने वाले हैं वही होली के त्योहार पर हरिद्वार की सब्जी मंडी में सभी फल सब्जियों पर बढ़ते दामों ने सभी को रुला दिया है वही मंडी अध्यक्ष का कहना है कि इस बार जहां फलों का उठान कम है वही रमजान होली और नवरात्र के मौके पर खपत भी थोड़ी कम लग रही है हर साल के मुकाबले इस बार महंगाई थोड़ी ज्यादा तो है लेकिन न जाने क्यों लोग हैं
वह कम माल उठा रहे हैं होली के मौके पर संतरे अंगूर चीकू आदि फलों की ज्यादा डिमांड रहती है और रमजान के मौके पर छुआरा सेब पपीता की डिमांड ज्यादा रहती है कुल मिलाकर सभी फलों के दामो में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है