@शब्द दूत ब्यूरो (23 मार्च 2024 )
जसपुर: जसपुर कोतवाली क्षेत्र से है जंहा आज कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार होली के मद्देनजर सी एल जी और अमन कमेटी की बैठक की गई जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर क्षेत्राधिकारी काशीपुर तहसीलदार जसपुर के साथ साथ सभी ग्राम प्रधान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे वंही आगामी त्योहार को शांति पूर्ण बनाने के लिए क्षेत्र के लोगो के साथ बातचीत की गई अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि आगामी होली के त्यौहार के मद्देनजर सी एल जी और क्षेत्र के लोगो के साथ एक बैठक की गई क्योंकि होली का त्यौहार आ रहा है इसमें एक होलिका दहन का पार्ट है और रंगों का त्योहार भी है इसी लिए आज एक बैठक की गई थी जिसमे सभी समाज के लोग आए थे जिनसे व्यापक रूप से वार्ता हुई पूर्व में क्या क्या व्यवस्था रही त्योहार शांतिपूर्ण कराना मुख्य उद्देश्य होता है मेन बात ये है जिन स्थानों पर होलिका दहन के लिए होली बनाई जाती है वंही रहे विवादित स्थलों पर नई परंपरा ना डाली जाए ओर कुछ शरारती तत्व होते है जो मौके का फायदा उठाकर उसमे अगजनी कर देते है ऐसी जगहों पर सीसीटीवी लगाने के लिए कहा गया है जंहा धार्मिक स्थलों पर या जंहा रंग ओर।गुलाल खेला जाता है कई बार छोटी छोटी तनाव की परिस्थितियां बन जाती है उस पर भी चर्चा की गई है वंहा टीमें लगाई जाएगी सबसे अपेक्षा की जाती है की शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाए.