नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के दूसरे एयरपोर्ट से उड़ान का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। यात्री हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को पहली उड़ान भर सकेंगे। यहां से पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान के लिए आठ अक्टूबर से बुकिंग की जा सकेगी। पहले विमान का संचालन कर रही कंपनी हेरिटेज एविएशन ने आठ अक्टूबर से टिकट बुकिंग की घोषणा की जा चुकी है।
यह बुकिंग हेरिटेज एविएशन की वेबसाइट से की जा सकेगी। अन्य टूर प्लानर वेबसाइट काे भी जल्द ही फ्लाइट बुकिंग का जिम्मा सौंपा जाएगा। वहीं, अगर सीट हुई तो एयरपोर्ट के डायरेक्टर काउंटर से भी टिकट खरीदी जा सकेंगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पहले आठ अक्टूबर को हिंडन से उड़ाना शुरू किए जाने का दावा किया था। हालांकि बाद में इसकी तारीख 11 अक्टूबर कर दी गई थी। 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लोगों को यहां से सुविधा मिल सकेगी। एयर हैरिटेज नामक कंपनी अपना नौ सीटर विमान पिथौरागढ़ के लिए रवाना करेगी।
पिथौरागढ़ के बाद देहरादून, कर्नाटक के हुबली, कन्नूर और गुलबर्गा, उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, गुजरात के जामनगर, हिमाचल के शिमला, महाराष्ट्र के नासिक के लिए यहां से उड़ान मिल सकेंगी। दावा है बाद में गोरखपुर, इलाहाबाद, कोलकाता, लखनऊ आदि रूटों पर भी उड़ान शुरू की जायेंगीं।