Breaking News

लोकसभा चुनाव भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही लड़ेंगे, CM चंपई ने कहा- सभी सीटों पर जीतेगा गठबंधन

@शब्द दूत ब्यूरो (17 मार्च 2024)

कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन (Champai Soren) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन पूरी तरह से तैयार है। सीएम चंपई ने कहा कि सभी सीटों पर गठबंधन जीतेगा।

हेमंत सोरेन के दुमका से चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम ने कहा कि उन्हीं के नेतृत्व में हम लोगों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही लड़ेंगे। 1-2 दिन में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के झारखंड दौरे पर सीएम ने कहा कि जिसके मन में भय होता है वह निकलकर सामने आ जाता है और यही राजनाथ सिंह के साथ भी हुआ।

राहुल की रैली में शामिल होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हम कल बताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हमारा परिवार नाम से एक गीत लॉन्च किया है, इस पर चंपई सोरेन ने कहा कि देश में अलग-अलग भाषा और संस्कृति है, उसे छुपाने के लिए इस तरह की बात की जा रही है, जो लोगों के समझ से परे है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

छत पर पत्नी का रेता गला, फिर कमरे में आकर युवक ने लगा ली फांसी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 अप्रैल, 2024) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-