@शब्द दूत ब्यूरो (12 मार्च 2024)
पांच बार की विजेता और इस सीजन नए कप्तान के साथ उतरने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही एक झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलना बेहद मुश्किल दिख रहा है. इस समय वह बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और अपनी चोट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई थी. इसी कारण वह क्रिकेट से दूर हैं. वह साउथ अफ्रीका दौरे से इसी चोट के कारण बाहर हो गए थे. इसी चोट के चलते उनका आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है.
इस सीजन मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. ये वही टीम है जिसकी कप्तानी पंड्या ने पिछले दो सीजन की थी और एक बार विजेता भी बनाया था.
दो मैचों से बाहर?
चोट के कारण सू्र्यकुमार इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में से बाहर हो सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सूर्यकुमार का रिहैब ट्रैक पर है और वह जल्दी आईपीएल में वापसी करेंगे. एजेंसी ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ये अभी तक साफ नहीं है कि एनसीए की स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिकल टीम सू्र्यकुमार को शुरुआती दो मैचों में खेलने के लिए क्लियरेंस देगी या नहीं. गुजरात के बाद मुंबई को 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरा मैच खेलना है. मुंबई को ये दोनों मैच घर से बाहर खेलने हैं.
कर रहे हैं मेहनत
सूर्यकुमार हालांकि जमकर अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं ताकि जल्दी से जल्दी ठीक हो सकें. वह अपने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटोज पोस्ट करते रहते हैं जो बताता है कि वह सही रास्ते पर हैं और रिकवरी कर रहे हैं. सूत्र ने कहा कि मुंबई के पहले मैच में अभी 12 दिनों का समय है और तब तक फिट होना काफी मुश्किल दिख रहा है. सूर्यकुमार टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. इस फॉर्मेट में उनकी तूती बोलती है. उनका न होना मुंबई के लिए निश्चित तौर पर बड़ा नुकसान है.