Breaking News

तिब्बत की आजादी के लिए बुलंद हुई आवाज, तिब्बतियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी कर निकाली रैली

@शब्द दूत ब्यूरो (11 मार्च, 2024)

धर्मशाला। तिब्बती राष्ट्रीय विद्रोह दिवस की 65वीं वर्षगांठ पर निर्वासित तिब्बतियों ने रविवार को मैक्लोडगंज से धर्मशाला तक रैली निकाली। धर्मशाला के कचहरी चौक में निर्वासित तिब्बतियों ने तिब्बत की आजादी के लिए बुलंद की और चीन के खिलाफ नारेबाजी की।

तिब्बतियों ने कहा कि दुनियाभर के तिब्बती इस दिन को उम्मीदों के साथ मना रहे हैं। इस दौरान तिब्बतियों ने धर्मगुरु दलाई लामा की दीर्घायु की कामना की। इससे पहले मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध मठ में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की ओर से तिब्बती राष्ट्रीय विद्रोह दिवस मनाया।

सीटीए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीनेटर डीन एंथोनी स्मिथ, सीनेटर डेबोरा मैरी सहित आस्ट्रेलियाई संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ओ नील, सांसद माइकल मैककार्मैक, सांसद डेविड स्मिथ और सांसद माइकल कार्ल ब्रांड के नेतृत्व वाले जर्मन समूह के सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

तीसा में शादी वाले घर में सिलेंडर ब्लास्ट, 30 कमरों का मकान जलकर खाक; एक करोड़ का नुकसान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 अप्रैल 2024) तीसा। उपमंडल चुराह के अंतर्गत शंतेवा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-