@शब्द दूत ब्यूरो (08 मार्च 2024)
नयी दिल्ली। देश की 18 वीं लोकसभा चुनावों की तिथि की घोषणा अगले सप्ताह होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी चुनाव सात चरणों में होने की संभावना जताई गई है।
निर्वाचन आयोग 13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर सकता है। सूत्रों की मानें तो अप्रैल के दूसरे सप्ताह में चुनाव का पहला चरण हो सकता है। फिलहाल चुनाव आयोग देश के राज्यों के दौरे पर है। अगले सप्ताह चुनाव आयोग का यह दौरा 13 मार्च को समाप्त हो जायेगा। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि 14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी जायेंगी। उसी दिन से देश में चुनावी आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal