मनोज त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। नामांकन के दौरान अपने दल और भाजपा गठबंधन ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए नामांकन कक्ष में पहुंच कर अनुशासन तोड़ दिया। यही नहीं नामांकन कक्ष में ए आर ओ /एसडीएम को धमकी देते हुए कहा कि 21 अक्टूबर के बाद नहीं रह पाओगे।
मामला तब बढ़ा जब दो मंत्री, सांसद और दो विधायक समर्थकों व पदाधिकारियों समेत नामांकन कक्ष में पहुंचे जिस पर एआरओ /एसडीएम ने भीड़ कम करने के लिए कहा। इस पर विधायक का पारा चढ़ गया।
विधायक की धमकी पर एसडीएम बोले नाम लिख लो मेरा हटवा देना। प्रत्याशी के साथ मंत्री स्वाति सिंह, जय कुमार जैकी, सांसद और दो विधायक भी नामांकन कक्ष में घुस गए थे। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal