@शब्द दूत ब्यूरो (28 फरवरी 2024)
मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्कूल की एक टीचर पर अपने ही स्टूडेंट को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. आरोपी महिला टीचर के खिलाफ जांच की कार्रवाई की जा रही है. सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने कक्षा 6 की छात्रा से जबरन टॉयलेट साफ करवाया है. स्टूडेंट टॉयलेट साफ करने से मना करती रही पर टीचर ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया. पीड़ित छात्रा ने स्कूल में टॉयलेट साफ करने की बात अपने परिजनों को बताई तो यह विवाद और बढ़ गया.
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है. साथ ही आरोपी टीचर के खिलाफ महिला एंव बाल विकास विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन में भी शिकायत की है. पुलिस की जांच में पता चला कि यह घटना 9 फरवरी को हुई है.
टीचर ने इसलिए साफ करवाया टॉयलेट
पीड़ित छात्रा ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि महिला टीचर ने कहा कि तुम स्कूल का टॉयलेट साफ करो वह बहुत गंदा है. महिला टीचर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उसे वाशरूम में जाना था. टॉयलेट साफ करने की बात से छात्रा ने इनकार कर दिया और कहा कि उसे उल्टी हो जाएगी. इस पर टीचर ने जबरन दबाव डालकर टॉयलेट साफ करवाया.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
जब पीड़ित छात्रा ने परिजनों को ये बात बताई तो उन्होंने पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि घटना को हुए कई दिन हो गए हैं. इसके बावजूद पुलिस की टीम स्कूल नहीं पहुंची है और न ही महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई की गई.
मामले पर हो रही टालमटोली
इस मामले पर पुलिस और बाल संरक्षण विभाग की टीम टालमटोल करते हुए नजर आई. जिले के बाल संरक्षण पदाधिकारी सौरभ सिंह ने कहा कि पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है. इस घटना पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये मामला बाल संरक्षण विभाग का है.