@शब्द दूत ब्यूरो (29 दिसंबर 2023)
काशीपुर। एसआरएफ फाउंडेशन की स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस द्वारा ग्राम सरवरखेड़ा में पिछले 2 माह से चल रहे बीसीएलएसी (बेसिक कंप्यूटर लिट्रेसी कोर्स) के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
यहां स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस में आयोजित सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में सभी अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी अभ्यर्थियों द्वारा बीसीएलसी कोर्स के लिए एसआरएफ फाउंडेशन की स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस को धन्यवाद दिया। साथ ही स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस की टीम और बीईटीपी की टीम से निर्मल सिंह, मुहम्मद अर्श ,अवतार सिंह, सरित यादव,अनिल कुमार को धन्यवाद दिया गया।
अभ्यर्थियों द्वारा एसआरएफ लिमिटेड काशीपुर की सीएसआर टीम से प्लांट हेड राजाराम खरद, प्लांट हेड राकेश राणा, एचआर प्रबंधक अंकित कुमार, असिटेंट ऑफिसर शाहनवाज ,श्रीमती कमलेश, श्रीमती पूजा को विशेष धन्यवाद दिया गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि कंप्यूटर के इस बेसिक कोर्स में हमें पेंट,एमएस वर्ड,एमएस एक्सेल,पावर प्वाइंट,ईमेल,गूगल फार्म के इत्यादि में बारे में बेसिक चीज़े सिखाई गई जो कंप्यूटर के अगले चरण का कोर्स शुरू करने में हमारी बहुत सहायता करेगा।