हल्द्वानी। शहरों में नगर निगम और नगरपालिकाओं द्वारा डेंगू मच्छर से बचाव के लिए की जा रही फौगिंग पैसे की बर्बादी है । ये कहना है राज्य के डीजी हेल्थ आर के पांडे का । हल्द्वानी में गत दिवस वह सुशीला तिवारी अस्पताल के सभागार में डेंगू रोग के रोकथाम के संबंध में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
उन्होंने नगर निगम के फागिंग के तरीके पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर फागिंग हो रही है। जो ठीक नहीं है। डीजी हेल्थ ने नगर निगम और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से कहा कि डेंगू का मच्छर घर के अंदर पैदा होता है और वहीं रहता है। फागिंग करानी है तो इंडोर फागिंग कराओ, सड़क पर फागिंग करा कर पैसा बर्बाद कर रहे हो।
डेंगू के मच्छर अक्सर घरों में पैदा होते हैं। फ्रिज से जो पानी निकलता है, उसमें भी लार्वा बन जाता है। बोतल के छोटे से ढक्कन में पानी होने पर भी लार्वा बन सकता है। कूलर आदि में तो इसके सबसे ज्यादा पनपने का खतरा रहता है।अभी हमें ज्यादा से ज्यादा बचाव पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि अभी से स्थिति कंट्रोल में रहे।