Breaking News

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर जेसीबी लदा ट्रेलर वाहन खाई में गिरा, ऑपरेटर की मौके पर मौत

@ शब्द दूत ब्यूरो (29 सितंबर, 2023)

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल के निकट जेसीबी मशीन ला रहा ट्रेलर वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर वाहन जेसीबी मशीन को लेकर ऋषिकेश से गौचर जा रहा था।

बछेलीखाल के निकट धौल धार में ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रेलर चालक बृजपाल छिटककर बाहर गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई। दुर्घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी बछेलीखाल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची।

चालक बलवंत सिंह के मुताबिक ट्रेलर में जेसीबी ऑपरेटर भी सवार था। जिसके बाद जेसीबी ऑपरेटर की रात में तलाशी की गई, मगर वह नहीं मिला। शुक्रवार सुबह उसकी दोबारा खोज की गयी जिसमें आपरेटर का शव गहरी खाई से मिला। मृतक की पहचान मनोज निवासी लोहाघाट चंपावत के रूप में की गई। पुलिस द्वारा शव को गहरी खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेजा दिया गया है।

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-