Breaking News

काशीपुर: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने किया प्रशासनिक अधिकारियों, उद्योगपतियों व समाजसेवियों का सम्मान, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (29 सितंबर 2023)

काशीपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने एक सम्मान समारोह का आयोजन प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों व उद्योगपतियों को सम्मानित किया।

बीती शाम रामनगर रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को भी सुना। जिसमें ई रिक्शा का बेतरतीब संचालन, वरिष्ठ नागरिकों के पेंशन आदि के फार्म बनाने में आ रही समस्याओं को उनके समक्ष उठाया गया। वहीं तहसील कार्यालय को कुंडेश्वरी में न स्थानांतरित करने की मांग को दोहराया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस संबंध में पहले भी ज्ञापन दिया गया है। तहसील कार्यालय दूर होने पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी दिक्कत हो जायेगी।

वरिष्ठ नागरिकों ने द्रोणासागर के गोविषाण टीले को घूमने और वहां पर खुले में योग आदि करने का हवाला देकर कहा कि आजकल उसे बंद कर दिया गया है जिसे खुलवा दिया जाय ताकि पुनः वहां वरिष्ठ नागरिक अपनी दिनचर्या आरंभ कर सकें। कार्यक्रम में मौजूद तहसीलदार युसुफ अली ने तत्काल मंच से ही जब इस मांग को मंच से ही जिस अंदाज में नकारा वहां सभी लोग हंस पड़े। दरअसल गोविषाण टीले पर तेंदुओं के होने की वजह से प्रशासन ने फिलहाल उसे बंद कर रखा है। तहसीलदार युसुफ अली ने कहा कि “हम, आपको ना जाने देंगे वहां,अभी हमें आपकी जरूरत है,”।

इस कार्यक्रम में बेहतर और कुशल प्रशासन के लिए उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बरसात के आपदा प्रबंधन में मुस्तैद रहकर नागरिकों की समस्याओं से निजात दिलाने में तत्पर तहसीलदार युसुफ अली को भी वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने सम्मानित किया।

शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति योगेश जिंदल और राजीव घई को पिछले दिनों सूबे के राज्यपाल द्वारा ओद्योगिक पुरोधा के रूप में सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम संचालक चंद्रभूषण डोभाल ने बताया कि दोनों ही समिति के सदस्य हैं ऐसे में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के लिए ये गौरव का विषय है। दोनों ही उद्योगपतियों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

लक्ष्मीपुर पट्टी में ढेला नदी में आये उफान के चलते अनेक मकान ढह गए थे। इस दौरान पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने पीड़ित परिवारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के साथ प्रशासन के साथ मिलकर उन्हें राहत पहुंचाने के लिए दिन रात अथक प्रयास किये। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर की सामाजिक सेवाओं को देखते हुए उन्हें भी इस कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

समारोह में योगेश जिंदल,मुक्ता सिंह राजीव घई, एस के अग्रवाल ,के एस कपूर ,सुरेश शर्मा जंगी,हरीश कुमार सिंह अध्यक्ष,टीकासिंह सैनी, सी बी डोभाल,हरी प्रकाश शर्मा, ए के अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल,प्रमोद तोमर,उमेश जोशी  एडवोकेट,सुरेश शर्मा पत्रकार, डा.एन के अग्रवाल, डा. ए के सिरोही, डा.दीनदयाल,दीनानाथ,अरुण वर्मा, जे एस विश्नोई, चौ खजान सिंह भीम सिंह,सुभाष शर्मा,चक्रेश जैन, श्रीमती कुम कुम राजपूत,  सोहन सिंह,अब्दुल कादिर, के एन दुबे,प्रेमसिंह, एस बलिहार सिंह, आर पी यादव,संतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

आवश्यकता है पुनः गुरुकुल व्यवस्था प्रारंभ व चल रहे गुरुकुलों को संरक्षण प्रदान करने की-रमेश पाण्डेय

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (26 दिसंबर 2024) प्रतापपुर। क्षेत्र के देवली ग्राम …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-