Breaking News

अविश्वसनीय किंतु सच: चार महिला सिपाहियों ने पुरुष बनने के लिए दिया आवेदन पत्र, उच्चाधिकारी हैरान, हाईकोर्ट पहुंची एक सिपाही, जानिये ये अनोखा मामला

@शब्द दूत ब्यूरो (24 सितंबर 2023)

33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल पास भले ही हो गया है लेकिन महिलाओं में असुरक्षा और असुविधाजनक महसूस करना शायद ही कभी कम हो पायेगा। दरअसल उत्तर प्रदेश की चार महिला सिपाहियों को अपना महिला होना अटपटा लगता है। इसीलिए चारों सिपाहियों ने अपने लिंग परिवर्तन की अनुमति मांगी है।

इन चारों महिला सिपाहियों ने डीजी आफिस में एक आवेदन पत्र देकर पुरुष बनने की इच्छा जताई है और इसके लिए अपना जेंडर चेंज करने की अनुमति मांगी है। इस अर्जी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एक महिला सिपाही ने तो हाईकोर्ट से भी गुहार लगाई है। हाईकोर्ट ने महिला सिपाही की इस मांग को उसका संवैधानिक अधिकार बताया है।

ये महिला सिपाही गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर और अयोध्या में तैनात हैं। गोरखपुर में एल आईं यू में तैनात एक महिला सिपाही का कहना है कि डाक्टर ने भी उसे जेंडर डिस्फोरिया बताते हुए अपनी रिपोर्ट दी है। उसने डीजी आफिस में दिये गये आवेदन पत्र में डाक्टर द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र भी संलग्न किया है। उसका कहना है कि अगर उसे अपने उच्च अधिकारियों से कोई जबाब नहीं मिलता तो वह भी हाईकोर्ट जायेगी।

बहरहाल यह अनोखा मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में सभी लोग हैरान हैं। देखना है कि यह मामला किस मोड़ पर जाकर ठहरता है।

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-