काशीपुर । नगर में पकड़े गये स्मैक के कारोबारी लंबे समय से यह रैकेट चला रहे थे। ए एस पी डा जगदीश चंद्र ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इनके तार अन्तर्राज्यीय स्तर पर जुड़े हैं। बरेली निवासी रिफाकत नामक व्यक्ति इन्हें स्मैक मुहैया कराता था।
ए एस पी ने बताया कि पकड़े गये इन लोगों के साथ एक महिला रेशमा भी थी जो कि मुरादाबाद में उतर गयी थी। उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबारियों द्वारा अब महिलाओं को अंडरकवर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि महिलाओं की तलाशी में दिक्कत होती है।
ए एस पी ने बताया कि पकड़े गये कारोबारियों की संपत्ति की भी जांच होगी। उन्होंने बताया कि कि इनके ग्राहकों की संख्या में अधिकतर युवा व मजदूर वर्ग है। ए एस पी ने आगाह किया कि स्मैक खतरनाक नशा है। इससे लोगों को बचना चाहिए।