Breaking News

काशीपुर -रामनगर रोड पुलिस चैक पोस्ट के सामने एक ही रात में कई प्रतिष्ठानों से बैटरियां चोरी

काशीपुर ।सुबह के लगभग साढ़े चार बज रहे हैं ठीक सामने रामनगर रोड पर स्टेडियम पुलिस चैक पोस्ट है। कार सवार कुछ अज्ञात लोग वहाँ वहाँ  व आसपास के चार अन्य प्रतिष्ठानों  जिनमें एक बैंक भी है, के आगे रखे जैनसेट की बैट्री  आराम से और पूरे इत्मीनान से चुराते हैं और कार में रखते हुए दिखाई देते हैं। सीसीटीवी फुटेज में यह दृश्य कैद हो जाता है। यही नहीं थोड़ा आगे स्थित बंधन बैंक के जैनसेट की बैटरी  को भी अज्ञात चोर आसानी से उड़ा लेते हैं।बता दें कि इस जगह पर पुलिस की चैक पोस्ट होने के बावजूद चोर इस वारदात को अंजाम देने में सफल रहे।

तड़के हुई इस चोरी की घटना से नगर में सनसनी दौड़ गई है। गणपति टायर्स के स्वामी सतेन्द्र खरबंदा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि आज सुबह जब वह अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो जैनसेट  की बैटरियां गायब पाई  और उसके ताले टूटे हुए देखे। बाद में  सीसीटीवी फुटेज में दो आदमी दिखाई दिये जो जैनसेट की चोरी कर रहे थे। तभी उन्हें पता चला कि ओम स्वीट्स, रायल इनफील्ड शो रूम, भज गोविंदम रेस्टोरेंट तथा बंधन बैंक के जैनसेट  की भी बैटरी  चोरी कर ली गई हैं। 

एक रात में बैंक समेत पांच प्रतिष्ठानों में चोरी की ये वारदात बता रही है कि पुलिस गश्त कितनी मुस्तैद है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-