@नयी दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (25 जून 2023)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिस्त्र की यात्रा पर उनका स्वागत एक महिला ने फिल्म शोले का गाना गाकर किया। गाना सुनकर पीएम मोदी ने तालियां बजाई।
मोदी मिस्र की राजधानी काहिरा में रिट्ज कार्लटन हॉटल पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान एक मिस्र की महिला जैना ने पीएम नरेंद्र मोदी को बॉलीवुड की हिंदी फिल्म की शोले का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे,सुनाया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खूब तालियां बजाकर महिला का उत्साह बढ़ाया। पूरी तन्मयता से गाना सुनने के बाद उन्होंने वाह कहा। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग तालियां बजाते हुए नजर आये।