सिडनी (24 मई 2023)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों के आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।
अपने आस्ट्रेलिया प्रवास के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने वहां भारतीय नागरिकों से भेंट की। सिडनी के क्यूडोस बैंक एरिना में आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रोज सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा- भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार है। भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता भरोसे और सम्मान पर टिका है।
इस समारोह की खास बात यह रही कि यहां उत्तराखंड की महिलाओं ने उत्तराखंड की लोक नृत्य भी पीएम मोदी के समक्ष प्रस्तुत किया। छैल छबीली बांध नामक इस ग्रुप में उत्तराखंड की 15 महिलाओं ने वहां मौजूद बीस हजार लोगों की भीड़ के सामने उत्तराखंड की संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी।
सिडनी से हमारे संवाददाता विनोद तिवारी ने बताया उत्तराखंड के स्थानीय प्रवासियों के लिए ये गर्व के क्षण थे जब वैश्विक स्तर पर उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया।
संवाददाता विनोद तिवारी की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान कार्यक्रम का संचालन दीप्ति भट्ट ने किया। दीप्ति भट्ट आस्ट्रेलिया में रह रहे प्रख्यात हिंदू मंदिर के पुजारी नारायण भट्ट की पुत्री है।
इस दौरान पीएम मोदी ने सिडनी स्थित हैरिस पार्क का नाम लिटिल इंडिया रखे जाने का फैसला भी लिया गया। यहां बड़ी संख्या में भारतीय लोग रहते हैं।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आस्ट्रेलिया से भारत वापस लौट रहे हैं।