Breaking News

बड़ी खबर उत्तराखंड: मसूरी में तेज बारिश से होटल का पुश्ता गिरा,मलवे में दबे कई वाहन,राहत कार्य जारी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च 2023)

मसूरी। यहां भारी बारिश के चलते एक होटल का पुश्ता ढह गया। जिसके मलवे में कई वाहन दब गए। इससे वहां हड़कंप मच गया। मलवे में किसी के दबे होने की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन व बचाव टीम तुरत फुरत मौके पर पहुंच गई।

ये हादसा  लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मीकि मंदिर के सामने हुआ जहां सेवाय होटल का पुश्ता अचानक भरभरा कर गिर गया।  इस मलबे की चपेट में आने से कम से कम पांच गाडियां दबने की सूचना आई। क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई तब बचाव व राहत कार्य के लिए वहां जेसीबी भेजी गई।  पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-