Breaking News

आस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर तीसरा हमला, खालिस्तान समर्थक नारे लिखे

@शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2023)

मेलबोर्न। आस्ट्रेलिया में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। पन्द्रह दिन पूर्व भी आस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर हमले की घटना हुई थी।

इस बार मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 12 और 17 जनवरी को हमले के बाद भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। इस बार यहां के इस्कॉन मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखे गए।

खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर की दिवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’, ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, ‘संत भिंडरावाले शहीद है’ के नारे काले रंग से लिखे हैं। इन घटनाओं को लेकर नाराज ऑस्ट्रेलिया के हिन्दू समुदाय ने स्थानीय सरकार से फौरन कार्रवाई की मांग की है। यह आरोप भी लगाया कि पिछली घटनाओं पर कार्रवाई न होने के कारण यह सिलसिला जारी है।

Check Also

भवाली: दो नाली की लीज पर बनी मस्जिद ने कब्जाए 43 नाली सरकारी जंगल! प्रशासन–वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) नैनीताल/भवाली। नैनीताल जनपद के भवाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-