@शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2023)
सूरत। सूरत के एक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहाँ शिक्षा मंत्री खुद शौचालय की सफाई करने लगे।
वीडियो में हाथ में झाड़ू और पानी का पाइप पकड़े गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया गंदे यूरिनल और शौचालय को रगड़ रगड़ कर झाड़ू से साफ करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री ने सफाई की अहमियत भाषणों में बताने के बजाय खुद करके सफाई की महत्ता समझाई। शिक्षा मंत्री का यह वीडियो लोग खूब देख रहे हैं और उनकी सराहना भी कर रहे हैं।