@शब्द दूत ब्यूरो (06 जनवरी 2023)
शिवपुरी । चोर चोरी करने आये और उससे पहले खुशी में नाचने लगे तो आप यही कहेंगे कि उम्मीद से ज्यादा मिल गया होगा। जी हाँ, मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला शिवपुरी जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र का है। यहाँ गूडर रोड स्थित एक टाइल्स और गल्ला कारोबारी की दुकान में चोरी करने आये एक चोर ने चोरी से पहले खूब डांस किया। मोदी टाइल्स नाम की इस दुकान के मालिक विकास जैन ने बताया कि रात में जब उसकी दुकान बंद थी तो चोर ताला तोड़कर दुकान में घुस गया। पहले उसने कैश बॉक्स तोड़ कर काफी नकदी चुरा ली। उसके बाद उसके हाथ लैपटॉप भी लग गया। काफी माल मिलने से खुशी में उसने ठुमके लगाते हुए डांस भी किया।
अगले दिन दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर जब अंदर देखा गया तब चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि चोर ने डांस भी किया है। ऐसे माना जा रहा है कि चोर ने पहले कुछ दांत से काटकर खाया और फिर खुश होकर डांस करने लगा था।असल में उसे उम्मीद से ज्यादा कैश मिल गया था। जिसकी वजह से वो खुशी से डांस करते हुए झूमने लगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

