Breaking News

काशीपुर :लायंस क्लब सिटी की न्यू ईयर बैठक में दी गई सामाजिक कार्यो की जानकारी

@शब्द दूत ब्यूरो (29 दिसंबर 2022)

काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी की न्यू ईयर मीटिंग बाजपुर रोड स्थित होटल कुमाऊं प्लाजा में आयोजित की गई।

बैठक में क्लब के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया गया कि क्लब द्वारा जुलाई माह से दिसंबर माह तक 16 सामाजिक कार्य किए गए तथा चार मीटिंग बोर्ड एवं सोशल की गई। अब तक क्लब ने 6 नए मेम्बर भी बनाए आगामी वर्ष में कई सामाजिक कार्य किए जायेगे।

इस मौके पर कार्यकारणी का विस्तार कर रिक्त चल रहे दो पदों उपाध्यक्ष एवं उपसचिव के नामों की घोषणा की गई। आनंद कुमार पूर्व प्रधान क्लब के उपाध्यक्ष एवं संजय राय क्लब के उपसचिव बनाए गए सभी ने माला पहनाकर स्वागत किया। रमनदीप सिंह ग्रेवाल का नए सदस्य के रुप में स्वागत किया गया। क्लब के सदस्य परनीत सिंह ग्रेवाल को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का डिप्टी एडवोकेट जनरल बनाए जाने पर क्लब की तरफ से माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लॉयन स्वतंत्र मेहरोत्रा, महेश वर्मा, हरिओम तोमर, जसबीर सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा एड, समर पाल सिंह ग्रेवाल, सतविंदर सिंह, जगतार सिंह ढिल्लो,डॉ आनंद मोहन, आनंद कुमार एड, संजय राय, परनीत सिंह ग्रेवाल, रमन दीप सिंह ग्रेवाल आदि मौजूद थे।

   

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-