@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (13 नवंबर, 2022)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के नेता उनको गालियां देते हैं, लेकिन वह उनको न्यूट्रिशन यानी पोषक तत्व की तरह इस्तेमाल करते हैं। पीएम ने कहा कि कुछ लोग निराशा और हताशा के कारण, सुबह-शाम उनको गालियां देते हैं, लेकिन इससे उनको फर्क नहीं पड़ता।
तेलंगाना में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं रोज दो किलो, ढाई किलो, तीन किलो गाली खाता हूं। परमात्मा ने मेरे भीतर ऐसी रचना कर दी है कि ये सारी गालियां मेरे अंदर प्रोसेस होकर न्यूट्रीशन में कन्वर्ट हो जाती है। इससे सकारात्मक ऊर्जा बन जाती है जो कि जनता की सेवा में काम आती है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
