नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका ने प्रासंगिकता खो दी है। वह चाहते थे कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें गिरफ्तारी से बचाए। अब उन्हें ट्रायल कोर्ट से जमानत लेनी होगी। पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कार्ति चिदंबरम ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित कदम है। सीबीआई की टीम चिदंबरम को लेकर मुख्यालय पहुंच गई है। इससे पूर्व चिदंबरम के घर के बाहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में हाथापाई भी हुई है।