वायरल हो रहा फर्जी वीडियो
नैनीताल। सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इसे व्हाट्सअप और फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं। वीडियो में पहाड़ी से पत्थर गिरते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाई वे पर खैरना के समीप का भयानक दृश्य। लोग यह वीडियो देखते ही शेयर कर रहे हैं बिना सच्चाई जाने। लेकिन वास्तव में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यहां तक कि नैनीताल आपदा कंट्रोल रूम ने भी ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। कंट्रोल रूम का कहना है कि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे बंद नहीं है और यातायात सुचारू है। ऐसे में यह वीडियो पोस्ट करना साइबर क्राइम के अन्तर्गत आता है। यदि कोई व्यक्ति इस अफवाह को बढ़ावा देता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है।