Breaking News

ह्रदयविदारक :एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या, मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे, पुलिस मौके पर

आज सुबह हुई इस घटना से वहाँ शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

@शब्द दूत ब्यूरो(29 सितंबर 2022)

घटना छत्तीसगढ़ की है। यहाँ  दुर्ग जिले में बीती अर्द्धरात्रि के बाद एक ही परिवार के दंपति सहित उनके दो बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। चार सदस्यों की हत्या से सनसनी फैल गई है।  दुर्ग के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव  पुलिस बल, डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के साथ पहुंचे हैं। एफएसएल की टीम पहुंच गई है।

कुम्हारी थाना क्षेत्र के मुरमुंडा के समीप अकोला गांव स्थित टंडन बाड़ी में भोलानाथ यादव (34) अपनी पत्नी नैना यादव (30) व दो बच्चों मुक्ता (7) व प्रमोद (12) के साथ किराए पर रहता था। भोला मजदूरी करता था, जबकि उसके दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ते थे। आज सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो दहल गये। सभी मृतकों के सिर पर कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है।

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने चारों के शवों को देखा. परिवार ओडिशा के बलांगीर में सिंधी कला का रहने वाला था।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-