उत्तरकाशी । सीमांत जनपद उत्तरकाशी की मोरी तहसील के आराकोट के नजदीक टिकोची के पास बादल फटने की सूचना है ।बादल फटने से पाबर व टौंस नदी मे अचानक जलस्तर बढ़ने से स्थानीय जनजीवन प्रभावित हुआ बताया जा रहा है ।
किराणु के पास कोठिगाढ़ खड्ड मे मलवा आने से पानी के बहाव के मार्ग बदलने से कुछ मकानों को आंशिक क्षति बताई जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार माकुड़ी गांव के उपेंद्र की धर्मपत्नी के लापता होने व चतर सिंह के मकान के मलबे मे दब जाने की खबर के साथ मोल्डी के पूर्व ग्राम प्रधान गब्बर सिंह के मकान के बह जाने के और लगभग आधा दर्जन अन्य घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। वहीं अपुष्ट जानकारी के अनुसार नगवाड वाहन यूनियन के कार्यालय के समीप खड़े कुछ वाहनों के मलबे के नीचे दबने की भी सूचना है ।
राज्य के आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से संपर्क करने से पता चला है कि राहत बचाव दल घटनास्थल के रवाना कर दिया गया है । हवाई बचाव की भी बात कही गई है। लेकिन, घटनास्थल पर फिलहाल कोई संपर्क नही हो पा रहा है ।