@शब्द दूत ब्यूरो (23 अगस्त 2022)
विवादित बयान देने वाले भाजपा विधायक टी राजा को गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने निलंबित कर दिया है। उधर गिरफ्तारी के बाद टी राजा को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का एक वीडियो अपलोड किया था। जिसके बाद सोमवार रात को पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद के ऑफिस के सामने और शहर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। प्रदर्शनकारी उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। इस वीडियो में टी. राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनकी मां को लेकर भी टिप्पणी की थी।
पैगम्बर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दी गई थीं। दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मीरचौक पुलिस थानों के बाहर भारी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। गुस्साए लोगों का कहना था कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
