Breaking News

मेरठ :कांवड़ खंडित करने पर कांवडियों का हंगामा, आरोपी युवक को पीटा, पुलिस चौकी में तोड़फोड़, एक हिरासत में

@शब्द दूत ब्यूरो (23 जुलाई 2022)

मेरठ । कांवड़ पर थूकने से आक्रोशित कांवडियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार राजस्थान के भरतपुर से आया कांवडियों का यह जत्था बाईपास पर कृष्णा पब्लिक स्कूल चौकी के पास एक शिविर में ठहरा हुआ था। सभी शिविर में आराम कर रहे थे। समूह का प्रमुख कांवडिया योगेश बाहर कांवड़ की देखभाल कर रहा था। इसी दौरान दो युवक बाइक पर वहां से गुजरे आरोप है कि इन दो युवकों ने कांवडियों की कांवड को खंडित कर दिया।

इस का पता अन्य कांवडियों को जब लगा तो वहाँ हंगामा शुरू हो गया। बाइक सवार एक युवक को कांवडियों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस कर्मियों ने युवक को किसी तरह कांवडियों से बचाया और पुलिस चौकी के भीतर ले गए। इससे आक्रोशित कांवड़ियों ने पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ कर दी। चौकी के बाहर खड़ी एक कार में भी तोडफ़ोड़ कर दी जो कि हेड कांस्टेबल कुशवेंद्र की बताई गई है।  पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है जो कि दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है।

बवाल की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने धरना दे रहे कांवडियों की किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। बाद में कांवडियों के जत्थे के साथ पुलिस के चार जवानों को हरिद्वार तक भेजा गया।

उधर कांवडियों को भड़काने में भी कुछ लोग चिन्हित किये गये हैं जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसपी सिटी विनीत भटनागर के अनुसार कुछ अज्ञात कांवडियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

बहरहाल तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद स्थिति अब शांत है। जिन कांवडियों की कांवड़ खंडित हो गई उन्हें पुलिस की गाड़ी में हरिद्वार भेजा गया है ताकि वह गंगाजल ला सकें।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर: एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-