नई दिल्ली (राजेंद्र सिंह कुँवर फरियादी) । उत्तराखंड की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित बद्री केदार सामाजिक सामाजिक और सांस्कृतिक सांस्कृतिक संस्था गित्येर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। संस्था उत्तराखंड के 10 से 20 वर्ष की आयु वर्ग के गायकों को मंच प्रदान करने के लिए एक गायन प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में करने जा रही है।
संस्था ने पिछले वर्ष भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें राज्य की कई प्रतिभाओं को अवसर मिला था। इस वर्ष भी इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी को उत्तराखंडी गीत गाते अपनी एक छोटी सी वीडियो बनाकर संस्था को भेजनी होगी। संस्था ने वीडियो भेजने के लिए व्हाट्सअप नंबर जारी किये हैं। जिन व्हाट्सअप नंबरों पर वीडियो भेजनी है वह हैं राजपाल पंवार 9810470139, उमेश रावत 9910921767, माया रावत 8076318914, रमेश चंद 8802385956 और सोनू वर्मा 95826 90870।