@शब्द दूत ब्यूरो (19 जुलाई 2022)
लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज व हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावों को लखनऊ पुलिस ने भ्रामक बताया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक ट्वीट कर स्थिति को साफ किया गया है।
लखनऊ पुलिस की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि विगत दिनों दिनांक 12 जुलाई को लू-लू मॉल परिसर मे नमाज पढ़ने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इस सम्बन्ध में मॉल के मैनेजमेन्ट द्वारा थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर दिनांक जुलाई को अज्ञात नमाजियों के विरूद्ध एक अभियोग अन्तर्गत धारा 153ए ( 1 ) / 295ए/341/505 भादवि पंजीकृत कराया गया था। पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित कोई भी आरोपी अभी चिन्हित नहीं हो सका है।
हालांकि बाद में उसके बाद दिनांक 15 जुलाई को सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक,गौरव गोस्वामी को हनुमान चालीसा पढ़ने के प्रयास व अरशद अली को नमाज पढ़ने के प्रयास के कारण उक्त चारों व्यक्तियों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151,107, 116 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में 16 जुलाई को शांति व्यवस्था भंग करने के कारण 18 लोगों के खिलाफ धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई। तथा उसी दिन 02 युवकों को लु-लु मॉल की पश्चिमी बाउंड्री के पास पूजा अर्चना व नारेबाजी तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के उद्देश्य से नारेबाजी करने के कारण 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
सोशल मीडिया पर लू-लू मॉल प्रकरण के सम्बन्ध में कुछ युवकों का नाम लेकर भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है, जो कि पूर्णतया असत्य है ।
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस इस भ्रामक खबर का पूर्ण रूप से खण्डन करती है।@Uppolice pic.twitter.com/KREhWwnAZu
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) July 18, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के द्वारा कुछ अज्ञात लोगों द्वारा इन्हीं चार लोगों में से तीन लोगों द्वारा लू-लू मॉल परिसर मे नमाज पढ़ने के सम्बन्ध मे भ्रामक खबरे प्रसारित की जा रही है, जो पूर्णतया असत्य है।
कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस इस असत्य व भ्रामक खबर का खण्डन करती है। इस तरह की असत्य व भ्रामक खबरें प्रसारित न करें।